ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमास्टर प्लान लागू होने पर ही शहर बनेगा स्मार्ट सिटी

मास्टर प्लान लागू होने पर ही शहर बनेगा स्मार्ट सिटी

शहर में मास्टर प्लान लागू करने व अतिक्रमणमुक्ति के समर्थन में सोमवार को नागरिक मोर्चा ने सरैयागंज टावर चौक पर नुक्कड़ सभा की। इसमें सदस्यों ने जिला प्रशासन पर नागरिक समस्याओं की उपेक्षा और स्मार्ट...

मास्टर प्लान लागू होने पर ही शहर बनेगा स्मार्ट सिटी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 03 Feb 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में मास्टर प्लान लागू करने व अतिक्रमणमुक्ति के समर्थन में सोमवार को नागरिक मोर्चा ने सरैयागंज टावर चौक पर नुक्कड़ सभा की। इसमें सदस्यों ने जिला प्रशासन पर नागरिक समस्याओं की उपेक्षा और स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। सभा की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि जब तक शहर में मास्टर प्लान लागू नहीं होगा तब तक स्मार्ट सिटी नहीं बन सकता है। कहा, पुरानी सड़क, नाले व पार्क के जीर्णोद्धार की दिशा में पहल होनी चाहिए। मौके पर आरएन झा, डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार सत्येन, सोहनलाल आजाद, जयमंगल राम, मदन प्रसाद सिंह, शिवजी सहनी, एसएस आजाद अजय कुमार व महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें