ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपेंशनार्थियों के त्रुटि सुधार के लिए शिविर शुरू

पेंशनार्थियों के त्रुटि सुधार के लिए शिविर शुरू

पेंशन भुगतान से वंचित पेंशनार्थियों के लिंकिंग,आधार सीडिंग सहित पेंशन भुगतान में आ रही अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष अभियान शिविर शुक्रवार से प्रखंड मुख्यालय में शुरू हुआ। जिला परिषद की...

पेंशनार्थियों के त्रुटि सुधार के लिए शिविर शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 05 Jan 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पेंशन भुगतान से वंचित पेंशनार्थियों के लिंकिंग,आधार सीडिंग सहित पेंशन भुगतान में आ रही अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष अभियान शिविर शुक्रवार से प्रखंड मुख्यालय में शुरू हुआ। जिला परिषद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने शिविर में पहुंचकर वृद्ध पेंशनधारियों से बात की। बाद में उन्होंने बीडीओ जफरुद्दीन से शिविर को प्रखंड मुख्यालय की जगह संबंधित पंचायतों में ही लगाने की मांग की। बीडीओ जफरुद्दीन ने बताया कि निर्देशानुसार शिवि प्रखंड मुख्यालय पर ही आयोजित किया जाना है। पहले दिन जमालाबाद, अब्दुलनगर उर्फ़ माधोपुर व रजवाड़ा भगवान पंचायतों के पेंशनार्थियों की शिकायतों का निष्पादन किया गया। मौके पर विधि व्यवस्था संधारण में जेई आशुतोष कुमार और सहायक लिपिक जितेंद्र कुमार की विशेष उपस्थिति रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें