ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआवेदन संख्या-जन्मतिथि के आधार पर ही परीक्षा शुल्क की राशि होगी वापस

आवेदन संख्या-जन्मतिथि के आधार पर ही परीक्षा शुल्क की राशि होगी वापस

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के परीक्षा शुल्क की राशि वापस करने को लेकर बिहार बोर्ड ने नया निर्देश जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और...

आवेदन संख्या-जन्मतिथि के आधार पर ही परीक्षा शुल्क की राशि होगी वापस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 30 Jun 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 के परीक्षा शुल्क की राशि वापस करने को लेकर बिहार बोर्ड ने नया निर्देश जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि के आधार पर ही परीक्षा शुल्क की राशि वापस दे दी जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020-22 के सभी अभ्यर्थियों को इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया है। प्रशिक्षण सत्र 2020- 22 में अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए परीक्षा शुल्क की राशि को ऑनलाइन विधि से उनके बैंक खाते में वापस करने के लिए समिति की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया था। इसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि अंकित कर लॉगिन करना था। कई अभ्यर्थी मैंडेटरी फील्ड में रोल नंबर होने के कारण लॉगिन ही नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में मैंडेटरी फील्ड में से रॉल नंबर को हटा दिया गया है। अब आवेदन संख्या और जन्मतिथि डाल समिति के वेबसाइट पर डालेंगे और उनके खाते में राशि वापस कर दी जाएगी। पांच जुलाई तक अभ्यर्थियों को इस पर लॉगिन करने का मौका दिया गया है। इसके बाद आवेदन करने वाले को परीक्षा शुल्क की राशि वापस नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें