ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरटीईटी पास अभ्यर्थी बहाली के लिए करेंगे आंदोलन

टीईटी पास अभ्यर्थी बहाली के लिए करेंगे आंदोलन

बिहार टीईटी-सीटीईटी पास अभ्यर्थी स्कूलों में बहाली के लिए आंदोलन करेंगे। बिहार टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने इस मामले पर एलएस कॉलेज में बैठक की। इसमें कहा गया कि शिक्षकों के दो लाख से...

टीईटी पास अभ्यर्थी बहाली के लिए करेंगे आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 07 Jun 2019 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार टीईटी-सीटीईटी पास अभ्यर्थी स्कूलों में बहाली के लिए आंदोलन करेंगे। बिहार टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने इस मामले पर एलएस कॉलेज में बैठक की। इसमें कहा गया कि शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद खाली हैं। जबकि टीईटी पास 50 हजार अभ्यर्थी भटक रहे हैं। मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौशन दुबे ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। जबकि टीईटी पास होने के बाद भी अभ्यर्थी शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे हैं। कुछ की उम्र सीमा भी समाप्ति के कगार पर है। सरकार की मंशा साफ नहीं है। समायोजन के आड़ में बहाली को लटकाया जा रहा है। एक जून को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया था कि हाईस्कूल में जून माह से 32 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया आरंभ होगी। इसमें एसटीईटी अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में नहीं मिल रहे हैं। प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षकों के समायोजन करने के बाद शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ होने की बात कही जा रही है। कहा कि हाईस्कूलों के साथ-साथ प्रारंभिक विद्यालयों में भी बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 10 जून से पटना के गर्दनीबाग में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। मुजफ्फरपुर में भी आंदोलन होगा। मौके पर रवि मणि, रितेश कुमार, कृष्णा, प्रियंका, अर्चना, पंकज, कामेश्वर, शशिभूषण, रविरंजन आदि अभ्यर्थी मोैजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें