गैस रिसाव से लगी आग में दस घर जले, सिलेंडर विस्फोट से मची अफरातफरी
सकरा के रहीमपुर रक्सा गांव में भीषण अगलगी 80 हजार नकद समेत 15 लाख की

प्रखंड की सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा वार्ड नौ में सोमवार दोपहर भीषण अगलगी की घटना हुई। इसमें एक के बाद एक दस घर धू-धूकर जल गए। हादसे में 15 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान की बात पीड़ितों ने कही है।
घर में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से टोला में अफरातफरी मच गई। अगलगी में 80 हजार रुपये नकद भी जलकर राख हो गया। वहीं घर से सामान निकालने के प्रयास करने में एक महिला झुलसकर घायल हो गई। सूचना पर सकरा थाने से मिनी दमकल टीम गांव में पहुंची जो ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। इससे पहले ग्रामीण अपने स्तर से आग को बुझाने के प्रयास कर रहे थे। लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी। सूचना पर मुखिया अमर पासवान, मो. मुन्ना, राजस्व कर्मचारी रमेशचन्द्र सिंह आदि पहुंचकर पीड़ितों की मदद में जुटे। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी में वार्ड सदस्य मुनकीया देवी, मो. कुद्दूस शाह, मो. नबी आलम शाह, मो. मेराज शाह, मो. असगर अली, रौशन खातून, रत्न पासवान, रामजतन पासवान, अखिकेश पासवान, बीरू पासवान के घर जल गए। घरों में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, जेबर, रुपये आदि जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मो. कुद्दूस के घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस रिसाव से आग लग गई। रौशन खातून के घर में कमेटी के रखे नकद 80 हजार रुपये भी जल गए। आग लगने के बाद घर में सिलेंडर का जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें सभी बालबाल बच गए।
