Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTemporary Halt for Jan Nayak Jan Sadharan and Mauryadhwaj Express at Roorkee Station

जननायक, जनसाधारण व मौर्यध्वज का रूड़की में अस्थायी ठहराव

मुजफ्फरपुर से मिली जानकारी के अनुसार, जननायक, जनसाधारण और मौर्यध्वज एक्सप्रेस का रूड़की स्टेशन पर 10 से 22 दिसंबर तक अस्थायी ठहराव होगा। विभिन्न ट्रेनों के समय और क्रम में रुकने की जानकारी दी गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जननायक, जनसाधारण व मौर्यध्वज एक्सप्रेस का रूड़की स्टेशन पर दो-दो मिनटों का अस्थायी ठहराव होगा। 10 से लेकर 22 दिसंबर तक के लिए यह व्यवस्था की गई है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के मुताबिक दरभंगा से अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस (संख्या 15211) सुबह 6.18 बजे रूड़की पहुंचेगी और वहां से 6.20 बजे प्रस्थान करेगी। अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस (संख्या 15212) देर रात में 2.32 बजे रूड़की पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद खुलेगी। सहरसा से अमृतसर जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस (संख्या 15531) सुबह 4.07 बजे पहुंचेगी और 4.09 बजे खुलेगी। अमृतसर से सहरसा जाने के क्रम में जनसाधारण एक्सप्रेस (संख्या 15532) देर रात 2.49 बजे रूड़की पहुंचेगी और 2.51 बजे प्रस्थान करेगी। बरौनी से जम्मूतवी जानेवाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस (संख्या 12491) अल सुबह 3.06 बजे पहुंचेगी और 3.08 बजे खुलेगी। जम्मूतवी से बरौनी आने के क्रम में मौर्यध्वज एक्सप्रेस (संख्या 12492) रात 2.12 बजे रूड़की पहुंचेगी और 2.14 बजे खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें