ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरछात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के तरीके बताये

छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के तरीके बताये

मुशहरी प्रखंड के दिघरा गांव में अपग्रेड हाईस्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को एनडीआरएफ की टीम ने आपदा में बचाव के तरीकों के बारे में...

छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के तरीके बताये
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 15 Sep 2018 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

मुशहरी प्रखंड के दिघरा गांव में अपग्रेड हाईस्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को एनडीआरएफ की टीम ने आपदा में बचाव के तरीकों के बारे में बताया। कमांडर इंस्पेक्टर राजन कुमार व उनकी टीम ने बच्चों को विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। बच्चों को बाढ़ के पहले, दौरान व बाद में ध्यान रखने वाली बातों से अवगत कराया। भूकम्प से बचने के तरीके, सर्पदंश से बचाव, सड़क दुर्घटना के वक्त बचाव और प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी दी। रासायनिक एवं परमाणु हमले से बचाव की भी जानकारी दी गई। आपदा में प्राथमिक उपचार जैसे हार्ट अटैक होने पर बचाव, खून के बहाव को रोकने का तरीका, हड्डी टूटने पर दर्द को कम करने का तरीका, घायलों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर का निर्माण आदि की जानकारी दी। कैम्प कमांडर इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि ये सारी जानकारी आपदा के समच बचाव में सहायक होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें