राजबल्लभ जैसे लोगों को मैं नहीं जानता : तेजप्रताप
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर में पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृति वाले लोगों का पतन होना तय है। राजबल्लभ यादव की राजश्री यादव पर की गई अशोभनीय...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को मुजफ्फरपुर में पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव पर तीखी टिप्पणी की। कहा कि अपराधी प्रवृति वाले ऐसे लोगों को मैं नहीं जानता। शहर के प्रभात सिनेमा चौक पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेजप्रताप यादव बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। हालांकि, चंद्रग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाने के कारण वह दर्शन नहीं कर पाए। बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्य पुजारी विनय पाठक व अन्य पुजारियों ने तेजप्रताप का स्वागत किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने हालिया राजनीति को लेकर तेजप्रताप से कई सवाल पूछे।
राजबल्लभ यादव द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा राजबल्लभ यादव अपराधी छवि के लोग हैं। ऐसे लोगों का पतन होना तय है। उनको हम नहीं जानते। उन्होंने कहा कि राजबल्लभ को ऐसे ही बोल के कारण राजद से निकाला गया। इस दौरान तेजप्रताप यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




