Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTeen Escapes to Mumbai After Family Scolding Rescued by RPF in Muzaffarpur

मुंबई जाने को घर से भाग कर किशोर पहुंचा जंक्शन

मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय किशोर महताब आलम, घरवालों की डांट से नाराज होकर मुंबई जाने के लिए भाग गया। आरपीएफ ने उसे जंक्शन पर पकड़ा और परिवार को सौंपने के लिए चाइल्ड लाइन को दिया। महताब पूर्व चंपारण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 8 Dec 2024 08:30 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। घरवालों की डांट से नाराज होकर किशोर महताब आलम मुंबई जाने के लिए घर से भाग कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गया। आरपीएफ ने उसे अपने कब्जे में लेने के बाद पूछताछ की और परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया के लिए उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। 14 वर्षीय महताब पूर्व चंपारण जिले के तुरकौलिया थानांतर्गत माधोपुर शेख टोली निवासी मनेर अहमद का पुत्र है। रविवार दोपहर वह ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म संख्या छह पर इधर से इधर चक्कर काट रहा था। इसी बीच दल-बल के साथ पेट्रोलिंग में लगे आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार की नजर किशोर पर पड़ी। पूछताछ करने पर महताब ने अभिभावकों की डांट से गुस्सा होकर मुंबई जाने के लिए घर से भाग कर यहां पहुंचने की बात बताई। फिर आरपीएफ दस्ते ने उसे अपने कब्जे में लेकर समझाते हुए पोस्ट पर लाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें