देवरिया में डीजे ऑपरेटर को पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के मुजफ्फरपुर धरफरी के धूमनगर टोला में एक 16 वर्षीय डीजे ऑपरेटर राहुल कुमार (16) की हत्या कर दी गई। वह बर्थडे पार्टी में डीजे ट्रॉली लेकर गया था। उसकी पीठ पर किसी नुकीले वस्तु से वार के भी निशान थे।

मुजफ्फरपुर के धरफरी के धूमनगर टोला में शुक्रवार की रात डीजे ऑपरेटर मोहब्बतपुर गांव के बौरा टोला निवासी शिवपूजन शर्मा के पुत्र राहुल कुमार (16) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह बर्थडे पार्टी में डीजे ट्रॉली लेकर गया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में किसी नुकीली वस्तु से वार के निशान थे। अधिक खून बह जाने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। शरीर के अन्य जगहों पर भी उसके निशान थे। उसका शर्ट और पैंट फटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धूमनगर टोला निवासी यामुन पासवान (60) को हिरासत में लिया है, जिससे थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक राहुल की बहन पूनम कुमारी ने पुलिस को बताया कि शाम चार बजे भाई ने कहा कि बर्थडे पार्टी में डीजे ट्रॉली लेकर जाना है। वह गांव के ही चुन्नू सहनी के ट्रॉली पर ऑपरेटर का काम करता था। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे चुन्नू एवं गोलू कुमार दोनों बाइक से दरवाजे पर आया और बोला कि राहुल को सांप ने काट लिया है। उसके बाद मां मीना देवी को बाइक पर बैठाकर ले गये। कुछ देर के बाद एंबुलेंस से शव लाकर दरवाजे पर रखकर भाग गए। पूनम ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई की हत्या की गई है। इधर, थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार की सुबह धूमनगर और बौरा टोला में जांच की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




