ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएक से पांच में पढ़ाने वालों का हाईस्कूल में पदस्थापन पर शिक्षकों का विरोध

एक से पांच में पढ़ाने वालों का हाईस्कूल में पदस्थापन पर शिक्षकों का विरोध

एक से पांच में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी अपग्रेड हाईस्कूल में पदस्थापन कर दिया गया। इसे लेकर अब सभी शिक्षक संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया...

एक से पांच में पढ़ाने वालों का हाईस्कूल में पदस्थापन पर शिक्षकों का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 26 Aug 2020 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

एक से पांच में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी अपग्रेड हाईस्कूल में पदस्थापन कर दिया गया। इसे लेकर अब सभी शिक्षक संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस मामले में आरडीडीई और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। संघ के जितेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को हाईस्कूल अपग्रेड कर रही है। दूसरी तरफ नियम के उलट कक्षा एक पांच वाले शिक्षकों का इन स्कूलों में पदस्थापन किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इस पदस्थापन में सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार संबंधित मिडिल स्कूल के स्नातक शिक्षकों का पदस्थापन करना है। इस तरह के शिक्षक नहीं मिलने पर पास के स्कूल के शिक्षक को लाना था। मगर डीपीओ माध्यमिक की ओर से जो सूची जारी की गई है, उसमें दूरी का ख्याल नहीं रखा गया है। मनमाने तौर से कहीं के भी शिक्षक का किसी भी प्रखंड में पदस्थापन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें