Teachers Can Apply for Inter-District Transfer from September 5 in Muzaffarpur अंतर जिला स्थानांतरण के लिए पांच सितम्बर से आवेदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeachers Can Apply for Inter-District Transfer from September 5 in Muzaffarpur

अंतर जिला स्थानांतरण के लिए पांच सितम्बर से आवेदन

मुजफ्फरपुर में 5 सितंबर से शिक्षकों से अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। पारस्परिक स्थानांतरण ले चुके शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देना होगा और जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 2 Sep 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला स्थानांतरण के लिए पांच सितम्बर से आवेदन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रिक्ति और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण के लिए पांच सितम्बर से एक बार फिर शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा। पारस्परिक स्थानांतरण ले चुके शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। सूबे में ऐच्छिक स्थानांतरण के साथ ही शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण भी किया जा चुका है। इसके बाद भी स्थानांतरण को लेकर लगातार शिक्षकों के आवेदन आ रहे हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से तीन-तीन जिलों का विकल्प लिया जाए। जिले के अंदर पदस्थापन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी निर्णय लेगी।

अंतर जिला स्थानांतरण के लिए विभाग के बनाए पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा। 13 सितम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। जिला आवंटन की प्रक्रिया 14 से 18 सितम्बर तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।