शिक्षकों का सम्मान विद्यार्थियों की सफलता में : प्राचार्य
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया। प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने शिक्षकों के सम्मान की बात की। विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश रंजन ने शिक्षक दिवस के महत्व को...

मुजफ्फरपुर। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की छात्राओं ने गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया। प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान छात्राओं की सफलता में निहित है। विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश रंजन ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि विद्यार्थी ही शिक्षक के यश का विस्तार करते हैं। विद्यार्थी ही जिज्ञासा का दूसरा नाम है। डॉ. रिंकू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्राओं में तान्या, सरिता, किरण, नितांजलि, दीक्षा, गीतांजलि, रश्मि कुमारी, सविता कुमारी, ममता कुमारी, साक्षी कुमारी, अर्पिता आर्या, पल्लवी, अनामिका, सुकीर्ति आदि मौजूद रहीं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




