ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोरोंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित 400 से अधिक स्कूलों तक पहुंचने में शिक्षक हलकान

कोरोंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित 400 से अधिक स्कूलों तक पहुंचने में शिक्षक हलकान

-शिक्षकों ने किए हाथ खड़े, पास नहीं होने से रास्ते में जा रहा रोका कोरोंटाइन सेंटर के रूप में 400 से अधिक स्कूलों कोरोंटाइन सेंटर के रूप में 400 से अधिक स्कूलों कोरोंटाइन सेंटर के रूप में 400 से अधिक...

कोरोंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित 400 से अधिक स्कूलों तक पहुंचने में शिक्षक हलकान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 01 Apr 2020 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

क्वारंटाइन सेंटर के रूप में जिले में 400 से अधिक स्कूलों को चिन्हित किया गया है। इन स्कूलों तक पहुंचने में हलकान शिक्षक ड्यूटी से हाथ खड़े कर रहे हैं। पंचायत में एक से लेकर दो स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। इन सेंटर पर बेड से लेकर पानी समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने को लेकर सभी पंचायत में शिक्षकों को लगाया गया है। पास नहीं होने से ये शिक्षक स्कूल तक पहुंचने में हलकान हो रहे हैं। शिक्षकों ने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की है। बोचहां, मीनापुर समेत कई प्रखंड के शिक्षकों ने कहा कि हमारी ड्यूटी तो लगाई गई है मगर हमें किसी तरह का पास नहीं दिया गया है। स्कूल तक पहुंचने में रास्ते में कई बार विकट स्थिति हो जाती है। हमें रोका जाता है। यही नहीं कई शिक्षकों को डंडा भी लगा है। ऐसे में शिक्षक इस ड्यूटी से कतराने लगे हैं। शिक्षकों ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर बेंच को बेड के रूप में लगाना, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करना है। बीईओ और बीडीओ उपलब्ध कराएंगे पास डीईओ ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी बीईओ और बीडीओ के स्तर से लगाई गई है। कौन शिक्षक कहां ड्यूटी में है, यह जानकारी जिला स्तर पर नहीं है। ऐसे में बीईओ और बीडीओ को निर्दैश दिया गया है कि अपने स्तर से हर हाल में इन शिक्षकों को पास उपलब्ध करवाएंगे ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें