ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर की डॉ. आरती को पटना में मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर की डॉ. आरती को पटना में मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर की डॉ. आरती को हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को पटना में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से दिया...

मुजफ्फरपुर की डॉ. आरती को पटना में मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 15 Sep 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर की डॉ. आरती को हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को पटना में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से दिया गया। अंग्रेजी की शिक्षिका आरती हिन्दी साहित्य में लगातार अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं। वे ब्रह्मपुरा जिला स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। अब तक उनकी कई कहानियां, काव्य संग्रह आदि आ चुके हैं। शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में वे अब तक कई पुरस्कार पा चुकी हैं। हाल ही में उन्हें नई दिल्ली की संस्थान लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से प्राथमिक भाषा शिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनके काव्य संग्रह ‘कैसे कह दूं सब ठीक है को बहुत सराहा जा रहा हैं। इसमें एक ओर नारी की वेदना का चित्रण है तो दूरसरी ओर जीवन के रहस्यों को शब्दों में ढाला गया है। आरती कहती हैं कि हिन्दी तो हमारी मातृभाषा है और बेहतरीन अभिव्यक्ति तो अपनी भाषा में ही होती है। मैं अंग्रेजी में भी लिखती हूं। जो अभिव्यक्ति हिन्दी भाषा में कर पाती हूं, वह अवर्णनीय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें