शिक्षिका का पर्स झपटा, बाइक से गिरकर गंभीर
-अहियापुर के बखरी में बाइकर्स गैंग ने की वारदात -अस्पताल में जिंदगी और मौत से
मुजफ्फरपुर, हिटी। पति के साथ गुरुवार को बाइक से स्कूल जा रही शिक्षिका का एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गरहां थाने के बखरी के समीप पर्स झपट लिया। विरोध करने पर शिक्षिका को बाइक से धक्का देकर गिरा दिया और गरहां की ओर फरार हो गए। रोड पर गिरने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका हाथ भी टूट गया। बाइक चला रहे उनके पति सतीश कुमार इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच ले गए, जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। फिलहाल जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
सतीश ने बताया कि वे लोग झपहां में रहते हैं। उनकी पत्नी ज्योति कुमारी बोचहां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगरा में शिक्षिका है। झपहां स्थित ससुराल से स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। चंदन बखरी के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और पर्स झपटकर फरार हो गए, पर्स में मोबाइल, आठ हजार रुपए और आवश्यक कागजात थे। इसकी शिकायत उन्होंने मेडिकल ओपी पुलिस से की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।