बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से रविवार को आरबीटीएस होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में डॉ. डीसी सहनी की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। एमडीडीएम कॉलेज की प्रो. कुसुम कुमारी ने डॉ. डीसी सहनी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। समाज में बेहतर राजनीति के लिए जागृति लाने का आह्वान किया। मोर्चा के जिला संयोजक बीके रंजन यादव, डॉ. उमाशंकर सहनी, नरेश कुमार सहनी, संगीता साहू, रामाशंकर चौधरी, मोहन यादव आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता वामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश ने की। वहीं, बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से डॉ. डीसी सहनी की पुण्यतिथि खुदीरामबोस स्मारक स्थल पर मनायी गयइ। मौके पर संजय कुमार सहनी, डॉ. जयप्रकाश, आशुतोष कुमार, रमाशंकर चौधरी, चंदन कुमार आदि ने अपने विचार रखे।
अगली स्टोरी