ठेला व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामपुर कृष्ण पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अशोक चौधरी और अन्य अधिकारियों ने ठेला और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों को सफाई अपनाने और...

सकरा। रामपुर कृष्ण पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अशोक चौधरी, मुखिया विभा देवी, बीडीओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से स्वच्छता ग्राहियों को ठेला व ई रिक्शा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों को सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ का नारा देकर जागरूक किया। बीडीओ ने कहा कि कचरा को इधर-उधर नहीं फेंककर एक चिन्हित स्थान पर जमा करे। घर-घर से सूखा और गीला कचरा का उठाव ग्राम पंचायत की ओर से होगा। इस मौके पर मनोज कुमार चौधरी, बंधुआ मुक्ति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिंकू देवी और उदयशंकर शर्मा उर्फ गुड्डू आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।