बाथरूम की खिड़की में फंदे से लटका मिला महिला का शव
कुढनी के फकुली गांव में संतोष राय की पत्नी चुन्नी देवी (30) की संदिग्ध मौत हुई। उसका शव बाथरूम की खिड़की से लटकता मिला। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस...

कुढनी। फकुली थाने के फकुली गांव में रविवार की दोपहर संतोष राय की पत्नी चुन्नी देवी (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम की खिड़की में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। चुन्नी की मायके गोआ भगवानपुर से पहुंचे पिता अनूप राय सहित अन्य परिजनों की मौजूदगी पुलिस ने शव को बाथरूम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मायकेवालों ने ससुरालवाले पर चुन्नी की हत्या का आरोप लगाया है। अनूप राय ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले चुन्नी मायके से ससुराल आयी थी।
इधर, थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि चुन्नी के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




