Suspect Arrested in Muzaffarpur for Robbery of Retired Accountant लिफ्ट देकर लूटपाट करने में बेगूसराय से एक संदिग्ध को उठाया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSuspect Arrested in Muzaffarpur for Robbery of Retired Accountant

लिफ्ट देकर लूटपाट करने में बेगूसराय से एक संदिग्ध को उठाया

मुजफ्फरपुर में एक संदिग्ध को पुलिस ने लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने के आरोप में हिरासत में लिया है। रघुनाथ झा, जो एक रिटायर्ड एकाउंटेंट हैं, को इमलीचट्टी बस स्टैंड से उठाकर फोरलेन पर लूट लिया गया था। लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 12 Sep 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट देकर लूटपाट करने में बेगूसराय से एक संदिग्ध को उठाया

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना के इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से लिफ्ट के बहाने कार से उठाकर शिवहर के कुशहर निवासी रघुनाथ झा से लूटपाट करने में गुरुवार को बेगूसराय से एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रघुनाथ झा को भी पुलिस ने सूचना देकर पहचान करने के लिए बुलाया है। रघुनाथ झा बोकारो स्थित एक स्टील प्लांट में एकाउंटेंट से रिटायर्ड हैं। बीते आठ सितंबर को वह जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद शिवहर का बस पकड़ने इमलीचट्टी बस स्टैंड में सुबह 8.25 बजे पहुंचे। उन्हें शिवहर तक लिफ्ट देने के बहाने कार चालक ने स्टैंड से उठाया।

फिर फोरलेन पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की। रुपये व मोबाइल छीनने के साथ ही उनके दो एटीएम बदमाशों ने ले लिये। एटीएम का पसवर्ड पूछकर खाते से 1.65 लाख रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस में एसीपी में पोस्टेड पुलिस अधिकारी उनके रिश्ते में दामाद लगते हैं। उन्होंने भी मुजफ्फरपुर पुलिस से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। इसके बाद पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है। पहले मोतिहारी में छापेमारी की गई। वहां से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद अब बेगूसराय में छापेमारी कर एक बदमाश को उठाया गया है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चेहरा मिलान के आधार पर बेगूसराय में छापेमारी कर युवक को उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।