Surge of Devotees at Temples Post Lunar Eclipse in Muzaffarpur चंद्रग्रहण के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSurge of Devotees at Temples Post Lunar Eclipse in Muzaffarpur

चंद्रग्रहण के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु

चंद्रग्रहण के बाद सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही तांता लगा रहा। प्रधान पुजारी ने बताया कि सुबह चार बजे मंदिर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 8 Sep 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
चंद्रग्रहण के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना को उमड़े श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार की सुबह मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने का बाद गर्भगृह और मंदिर परिसर की धुलाई की गई। इसके बाद बाबा का फूलों से शृंगार पूजन कर आरती की गई। उसके बाद श्रद्धालुओं का जलाभिषेक शुरू हुआ। बताया कि दोपहर 12 बजे तक मंदिर में दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। इसके अलावा साहू पोखर शिव मंदिर, बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, रामदयालु स्थित बाबा मुक्तिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।