ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअसामाजिक तत्वों को चिह्नित करेंगे सूरज के ग्रामीण

असामाजिक तत्वों को चिह्नित करेंगे सूरज के ग्रामीण

मनियारी। थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में शनिवार को गांव के कुमार इंद्रभूषण के आवासीय परिसर में बैठक हुई। इसमें 17 जनवरी को गांव के अशोक झा के दरवाजे पर...

असामाजिक तत्वों को चिह्नित करेंगे सूरज के ग्रामीण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 21 Jan 2023 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मनियारी। थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में शनिवार को गांव के कुमार इंद्रभूषण के आवासीय परिसर में बैठक हुई। इसमें 17 जनवरी को गांव के अशोक झा के दरवाजे पर सूरज का शव रखकर हंगामा, लूटपाट व घर को क्षति पहुंचाने की घटना की निंदा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया गया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जाएगा ताकि उनसे भविष्य में ग्रामीण सतर्क रहें। नंदलाल साह के पुत्र सूरज गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी जबकि असामाजिक तत्वों ने अशोक झा पर हत्या का आरोप लगाकर बवाल किया था। बैठक में शामिल रहे एसयूसीआईसी के राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने समाज में शांति बहाल करने की अपील की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े