बच्ची की कमर से ऑपरेशन से निकाली गई सूई
मुजफ्फरपुर में एक बच्ची की कमर में फंसी सूई का टुकड़ा ऑपरेशन के द्वारा निकाला गया। बच्ची बोचहां की निवासी है और वह दर्द से कराह रही थी। डॉक्टरों ने एक्स-रे करके सूई के टुकड़े का पता लगाया और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में एक बच्ची की कमर में फंसी सूई का एक टुकड़ा ऑपरेशन कर निकाला गया। बच्ची बोचहां की रहने वाली है। बीते मंगलवार को बच्ची की सर्जरी की गई।
बताया गया कि बच्ची दर्द से कराह रही थी। उसकी कमर में घाव जैसा हो गया था। परिजन उसको लेकर एसकेएमसीएच के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में पहुंचे थे। डॉक्टर ने एक्स-रे कराकर देखा तो नुकीले कील की तरह कुछ फंसा दिखाई दे रहा था। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बच्चे का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।