Students Allege Illegal Collection at Vishun Rajdev Teachers Training College बीएड कॉलेज के खिलाफ छात्रों ने की रजिस्ट्रार से शिकायत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudents Allege Illegal Collection at Vishun Rajdev Teachers Training College

बीएड कॉलेज के खिलाफ छात्रों ने की रजिस्ट्रार से शिकायत

मुजफ्फरपुर के विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने फाइनल इयर के अंक प्रमाणपत्र के लिए अवैध वसूली का आरोप लगाया। छात्रों ने कुलसचिव से मिलकर जांच की मांग की। कुलसचिव ने कॉलेज प्रशासन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 10 Sep 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
बीएड कॉलेज के खिलाफ छात्रों ने की रजिस्ट्रार से शिकायत

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को विवि पहुंचकर कालेज पर अवैध वसूली का आरेाप लगाया। छात्रों ने कहा कि फाइनल इयर का अंक प्रमाणपत्र देने के एवज में अवैध रूप से रुपये की मांग की जा रही है। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल छात्र लोजपा (रा.) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह और एएआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा के नेतृत्व में कुलसचिव से मिला और जांच की मांग की। कुलसचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को कॉल कर छात्रों को अविलंब अंकपत्र देने का आदेश दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी कई कॉलेजों द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की बात सामने आई है।

समय-समय पर इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा, लेकिन विश्वविद्यालय के लचर रवैए के कारण छात्रों का आर्थिक शोषण होता रहा है। कॉलेज राजभवन द्वारा तय शुल्क से अधिक राशि वसूलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को अंकपत्र नहीं दिया गया तो राजभवन को इसकी शिकायत की जाएगी और आंदोलन की रूपरेखा तय कर ऐसे महाविद्यालय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।