ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइंटर परीक्षा शुल्क में वसूली के आरोप में छात्र संगठनों का धरना

इंटर परीक्षा शुल्क में वसूली के आरोप में छात्र संगठनों का धरना

इंटर परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली के आरोप में सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने आरसी कॉलेज सकरा में हंगामा-प्रदर्शन करने के बाद धरना...

इंटर परीक्षा शुल्क में वसूली के आरोप में छात्र संगठनों का धरना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 24 Aug 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली के आरोप में सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने आरसी कॉलेज सकरा में हंगामा-प्रदर्शन करने के बाद धरना दिया। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष चंदन कुमार आजाद ने कहा कि परीक्षा फी के नाम पर अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। कोरोना और बाढ़ की त्रासदी झेल रहे छात्रों पर अधिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अन्य शुल्क को माफ करने की मांग की। धरना कार्यक्रम में छात्र राजद के सकरा अध्यक्ष दीपक कुमार, नूर आलम, आईसा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, वीआईपी के अध्यक्ष राजा बाबू सहनी, अजय कुमार यादव, अमन यादव, सजहर आलम, मो. फरीद, सुमित कुमार, सोनू निगम, कुंदन कुमार आदि थे। उधर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरा में अधिक परीक्षा शुल्क लेने के विरोध में अभिभावकों व शिक्षिका के बीच नोकझोंक हुई। अभिभावकों ने रसीद मांगा तो शिक्षिका ने अगले सप्ताह रसीद मिलने की बात कही। अभिभावकों ने स्थानीय विधायक को फोन कर इसकी शिकायत की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें