ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअपहृत लॉ का छात्र यूपी के गाजीपुर से मुक्त

अपहृत लॉ का छात्र यूपी के गाजीपुर से मुक्त

एक गिरफ्तार रेलवे में नौकरी के बहाने ली गई रकम की वसूली के लिए हुआ अपहरण छात्र के घर से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए छह सर्टिफिकेट मिले ----- न्यूमेरिक: 19 मई को सकरा के अर्जुन का हुआ था...

अपहृत लॉ का छात्र यूपी के गाजीपुर से मुक्त
Center,MuzaffarpurSun, 28 May 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

एक गिरफ्तार रेलवे में नौकरी के बहाने ली गई रकम की वसूली के लिए हुआ अपहरण छात्र के घर से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए छह सर्टिफिकेट मिले ----- न्यूमेरिक: 19 मई को सकरा के अर्जुन का हुआ था अपहरण गन्नीपुर लॉज में रह रहे लॉ कॉलेज के अपहृत छात्र अर्जुन कुमार को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर जिले के सादियाबाद थाने के माफीधरी भीखेपुर गांव से मुक्त करा लिया है। उसके अपहरण का तार रेलवे में नौकरी के नाम पर छात्रों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले रैकेट से जुड़ा है। उत्तरप्रदेश से अर्जुन को लेकर काजीमोहम्मदपुर पुलिस रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर लौटी। अपहरण के आरोप में सोनू यादव को गिरफ्तार किया है। उसके घर में ही छात्र को बंधक बनाकर रखा गया था। मुजफ्फरपुर पुलिस के अनुसार अर्जुन का अपहरण रेलवे में नौकरी के नाम पर छात्रों से वसूली गई राशि को वापस लेने के लिए हुआ था। पुलिस ने अर्जुन के घर से उत्तरप्रदेश के छह छात्रों का सर्टिफिकेट भी बरामद किया है। पूछताछ में सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि अर्जुन ने उससे पांच लाख रुपये नौकरी दिलवाने के नाम पर लिया था। ना नौकरी मिली और न ही पैसा ही लौटा रहा था। उससे रुपये वापस लेने के लिए बंधक बनाकर रखा गया था। काजीमोहम्मदपुर थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि सोनू यादव के नंबर से अर्जुन के परिजन को कॉल कर पांच लाख रुपये मांगे गए थे। टावर लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर अर्जुन को मुक्त कराया गया। 19 मई को सकरा थाने के विशुनपुर बघनगरी गांव के अर्जुन का अपहरण हुआ था। पांच लाख रुपये फिरौती का कॉल आने पर अर्जुन के भाई कृष्ण कुमार ने अपहरण की एफआईआर काजीमोहम्मदपुर थाने में दर्ज कराई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें