मीनापुर की घटना
छठ पर्व का सामान लेकर घर लौटने के दौरान हादसा
घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
मीनापुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
थाना के ब्रहण्डा गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतक की पहचान मछुआ गांव के 23 वर्षीय रुपेश कुमार के रूप में हुई है, जो इंटर का छात्र बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजन के हवाले कर दिया है।
हादसे में जख्मी हुए दो अन्य युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बुधवार देर शाम की है। मृतक के रिश्तेदार अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र रुपेश मझौलिया बाजार से छठ पर्व का समान खरीद कर बाइक से अपने घर मछुआ लौट रहा था। तभी ब्रहण्डा के पास विपरित दिशा से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार कोइली गांव के हंस कुमार व मुकेश कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष अविनाश चन्द्र ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। देर शाम तक एफआईआर नहीं हो सकी थी। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।