मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन में मंगलवार की देर रात सोनपुर के पास सेना बहाली के लिए आ रहे छात्रों ने उत्पात मचाया। पेंट्रीकार में कब्जा जमा लिया। खाने-पीने का सामान, बिस्कुट व 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पेंट्रीकार मैनेजर नीरज सिंह ने बुधवर को को जीआरपी थाने मुजफ्फरपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पेंट्रीकार मैनेजर ने बताया कि 22 फरवरी को ट्रेन अहमदाबाद से चली थी। 24 मार्च को 2:10 बजे पाटलिपुत्र से खुली। 25 मिनट बाद ट्रेन 2:35 बजे सोनपुर स्टेशन पर पहुंची। अचानक 200 की संख्या में युवक पेंट्रीकार में घुस गए। बिस्कुट-मिक्चर को लेकर खाने लगे। सीट पर रखे बैग में से कुछ जरूरी पेपर व 35 हजार रुपये चुरा लिए। अपने स्टाफ की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन पैसा नहीं मिला। शिकायत के बाद देर शाम तक पेंट्रीकार कर्मी जीआरपी थाने के पास बने रहे। इस संबंध में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने कहा कि घटना को लेकर पेंट्रीकार कर्मी ने लिखित शिकायत की है। घटना सोनपुर क्षेत्र की है। शिकायत को संबंधित थाने को ट्रांसफर किया जा रहा है।