ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरग्रामीण डाक सेवकों की नौवें दिन हड़ताल जारी, प्रधान डाक घर में किया प्रदर्शन

ग्रामीण डाक सेवकों की नौवें दिन हड़ताल जारी, प्रधान डाक घर में किया प्रदर्शन

ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सुबह में प्रधान डाकघर, आरएमएस व रमना पोस्ट ऑफिस को बंद कराने का प्रयास किया। कर्मियों ने मंगलवार की देर...

ग्रामीण डाक सेवकों की नौवें दिन हड़ताल जारी, प्रधान डाक घर में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 30 May 2018 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सुबह में प्रधान डाकघर, आरएमएस व रमना पोस्ट ऑफिस को बंद कराने का प्रयास किया। कर्मियों ने मंगलवार की देर रात तक जगकर आरएमएस के सभी डाक को रोक दिया। प्रधान डाकघर के मुख्य गेट पर धरना दिया। पोस्ट मैन का घेराव किया। हड़ताल के कारण हजारों पत्र व पार्सल जगह-जगह फंसे हैं। लेन-देन भी प्रभावित है प्रधान डाकघर के मुख्य गेट पर हड़ताली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो डाक सेवा पूरी तरह बाधित की जाएगी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव मो.जाकिर ने कहा कि केंद्र सरकार कमलेशचंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में लगातार आनाकानी कर रही है। जब तक कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जाएगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संजय कुमार, बैद्यनाथ साह, नंदकिशोर सिंह, जयप्रकाश झा, आशा देवी,, सुदर्शन शर्मा, मनीष रंजन, रंजन सिंह भी मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें