दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की आज से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
मुजफ्फरपुर और पूरे बिहार के नगर निकायों में चार सूत्री मांगों को लेकर होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। दैनिक...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चार सूत्री मांगों को लेकर मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर के नगर निकायों में गुरुवार से होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव व आला अफसरों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के समान काम समान वेतन को लेकर निर्णय के लिए कमेटी गठित हो गई है। आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन या इपीएफ में गड़बड़ी को रोकने को लेकर दिशा-निर्देश जारी होंगे। अन्य मांगों पर भी विभाग के सकारात्मक रूख हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




