ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमहवल रैक प्वाइंट पर प्रदूषण मानकों के पालन का सख्त निर्देश

महवल रैक प्वाइंट पर प्रदूषण मानकों के पालन का सख्त निर्देश

मोतीपुर, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित महवल रैक प्वाइंट पर प्रदूषण मानकों का...

महवल रैक प्वाइंट पर प्रदूषण मानकों के पालन का सख्त निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 27 Sep 2022 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित महवल रैक प्वाइंट पर प्रदूषण मानकों का पालने नहीं करने पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कार्रवाई की है। पर्षद ने रेलवे अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित 15 दिन में पर्षद के गाइड लाइन के अनुसार प्रदूषण रोकने के लिए काम पूरा कर रिपोर्ट सौंपे। साथ ही काम पूरा होने तक 50 लाख की बैंक गारंटी भी जमा करने को कहा है।

इसकी जानकारी आरटीआई आवेदक नरेश सहनी को भी पर्षद ने दी है। महवल निवासी नरेश सहनी ने सोमवार को बताया कि पर्षद के लोक सूचना पदाधिकारी सह क्षेत्रीय पदाधिकारी का पत्र उन्हें मिला है। नरेश सहनी ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कार्रवाई की सूचना मांगी थी। इससे पहले समस्तीपुर रेलवे मंडल ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में कहा था कि महवल रैक प्वाइंट पर किसी प्रकार के प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर आवेदक ने पर्षद से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके आलोक में पर्षद के लोक सूचना पदाधिकारी सैनी कुमार ने एक विभागीय पत्र आवेदक को भेजा है। आदेश का पालन नहीं होने की स्थिति में बीएसपीसी बोर्ड मुजफ्फरपुर को लीगल एक्शन लेने का निर्देश भी दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें