Strict Action Against MIT Students Suspended for Ragging Fines and Black Dots Imminent अपडेट- ब्लैक डॉट और जुर्माने की जद में एमआईटी के निलंबित छात्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStrict Action Against MIT Students Suspended for Ragging Fines and Black Dots Imminent

अपडेट- ब्लैक डॉट और जुर्माने की जद में एमआईटी के निलंबित छात्र

मुजफ्फरपुर के एमआईटी में रैगिंग के आरोप में निलंबित छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन समिति ने जांच पूरी कर ली है, लेकिन प्राचार्य ने कहा कि मामला अभी प्रक्रियाधीन है। छात्रों पर 10,000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 4 Sep 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट- ब्लैक डॉट और जुर्माने की जद में एमआईटी के निलंबित छात्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में रैगिंग में निलंबित छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उनपर ब्लैक डॉट से लेकर जुर्माने तक की कार्रवाई होगी। अनुशासन समिति ने निलंबित छात्रों पर अपनी जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि, प्राचार्य प्रो. एमके झा ने कहा कि मामला अभी प्रक्रियाधीन है। किसी छात्र पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार छात्रों पर दस हजार से अधिक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा सभी छात्रों को ब्लैक डॉट देने पर भी विचार चल रहा है। पिछले दिनों रैगिंग के मामले में छह छात्रों को निलंबित किया गया था।

इसके बाद 30 अगस्त को छात्रों और अभिभावकों को बुलाकर उन्हें उनकी गलती बताई गई थी। समिति मामले की जांच कर रही थी। छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक रैगिंग ली। प्रथम वर्ष के छात्रों की शिकायत के बाद एमआईटी प्रशासन ने इस मामले को अनुशासन समिति में भेज दिया था। मामले के हर पहलू की जांच की जा रही थी। छात्रों की शिकायत के बाद रैगिंग के आरोपी छात्रों को एमआईटी ने कक्षा से निलंबित कर दिया और हॉस्टल खाली करने का निर्देश जारी किया। निलंबन के बाद कई छात्रों ने विरोध भी जताया था। एमआईटी में इससे पहले भी कई छात्रों को ब्लैक डॉट दिया गया है। ब्लैक डॉट देने के बाद छात्रों को सामाजिक कार्य करने होते हैं। उसके बाद ब्लैक डॉट हटा दिया जाता है। पिछले कई छात्रों के ब्लैक डॉट एमआईटी ने हटा दिये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।