आंधी और बारिश के चलते बिजली गुल, एक लाख की आबादी प्रभावित, पानी तक को तरसे लोग
मुजफ्फरपुर में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक आंधी-बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही। एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। सुबह 7 बजे पेड़ गिरने से बिजली बाधित हुई और 1 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। लोगों को बिजली न आने के कारण पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा ।

आंधी-बारिश के चलते शनिवार रात से रविवार दोपहर तक शहर से गांव तक कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। सुबह 7:00 बजे बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से बाधित आपूर्ति दोपहर 1:00 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु हो पाई। दादर, मुशहरी खबड़ा सहित अन्य जगहों पर क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को दुरुस्त करने के लिए रविवार को भी आपूर्ति घंटों ठप रही। वहीं मणिका चौक के समीप सुबह में टूटे बिजली पोल-तार को दुरुस्त करने के लिए ई-पावर हाउस, बीएमपी-6, चंदवारा, मिस्काट की आपूर्ति रोकनी पड़ी।
द्वारिकानगर ग्रिड से आपूर्ति बंद होने पर औद्योगिक क्षेत्र को बिजली देने के लिए बेला पावर सब स्टेशन ने दूसरे स्रोत का इस्तेमाल कर भिखनपुरा ग्रिड से बिजली की आपूर्ति कराई। इधर, मिस्काट पावर सब स्टेशन ने भी बेला पावर सब स्टेशन वाले सोर्स का इस्तेमाल कर आपूर्ति की। कम लोड मिलने से एक-एक घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति हुई।ई-पावर हाउस, बीएमपी-6, चंदवारा में सुबह सात बजे ठप पड़ गई विद्युत आपूर्ति अपराह्न एक बजे बहाल हो सकी। उसके बाद धीरे-धीरे अन्य फीडर ऑन हो गए। इन तीनों पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण कल्याणी चौक, केदरानाथ रोड, सोनारपट्टी, चंदवारा, रामबाग, बीएमपी-छह का इलाका, कन्हौली, पीएनटी, गोशाला, बावन बीघा रोड मोहल्ले की आपूर्ति बंद रही। इससे एक लाख की आबादी प्रभावित हुई।
दूरी ओर विभिन्न ब्लॉक मुसहरी, सकरा, मारकन, गायघाट, मनिहारी में बिजली व्यवस्था ठप रही। मीनापुर के शंकरपट्टी से संचालित फीडर से मदारीपुर कर्ण गांव में पूरी रात बिजली गुल रही। देर रात तक मेंटेनेंस का काम चलता रहा : मुजफ्फरपुर शहर में सुबह-सुबह मिस्कॉट मोहल्ले में भी बिजली गुल हो गई। शनिवार देर रात तक मेंटेनेंस का कार्य चला फिर भी सुबह में भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे पानी के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह-सुबह बिजली बंद होने से जलापूर्ति के लिए हाय-तौबा मचा रहा। बीएमपी-6 की शांभवी चौधरी, संकेत मिश्रा ने बताया कि सुबह से रात तक बिजली बंद रहने से जलापूर्ति भी ठप रही। खबड़ा रेलवे फाटक के समीप सुबह से शाम तक बिजली गुल रही। मीनापुर के मदारीपुर कर्ण गांव में भी पूरी रात बिजली नहीं आई। गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में अंधेरा रहने से सांप-बिच्छू का डर सताता रहता है। आज सुबह आठ बजे के लगभग एक जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। दोपहर 12 बजे के लगभग उसको दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




