ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरस्टेशन मास्टर ने डीआरएम कार्यालय में की भूख हड़ताल

स्टेशन मास्टर ने डीआरएम कार्यालय में की भूख हड़ताल

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को डीआरएम कार्यालय सोनुपर में स्टेशन मास्टरों ने मांगों को लेकर भूख हड़ताल की। मुजफ्फरपुर...

स्टेशन मास्टर ने डीआरएम कार्यालय में की भूख हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 21 Jan 2021 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को डीआरएम कार्यालय सोनुपर में स्टेशन मास्टरों ने मांगों को लेकर भूख हड़ताल की। मुजफ्फरपुर जंक्शन के आठ स्टेशन मास्टर इस आंदोलन में शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभात रंजन ने की। संचालन करते हुए मंडल सचिव कुमार विजय ने कहा कि रेलवे बोर्ड के मनमानी से जिनका बेसिक वेतन 43600 या इससे ऊपर है, उनकी नाइट ड्यूटी का भत्ता बंदकर दिया गया है। जबकि स्टेशन मास्टरों से नियमित रूप से रात्रि में ड्यूटी ली जाती है। इस दौरान पुराने पेंशन स्कीम को वापस लाने की मांग एसोसिएशन की ओर से की गई। इसके अलावा महंगाई भत्ता का पर लगी रोक को जल्द से जल्द हटाकर एरियर सहित महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन ने डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मंडल परिचालन प्रबंधक ने स्टेशन मास्टरों को जूस पिलाकर हड़ताल को खत्म कराया। मौके पर मुजफ्फरपुर से स्टेशन मास्टर में कृष्ण कुमार, रत्नेश कुमार, विजय कुमार, मनोज झा, अखिलेश्वर तिवारी, मनीष कुमार, आशीष कुमार, रंजन कुमार सिन्हा व अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें