भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मंगलवार से मुजफ्फरपुर के लोगों को ठंड से राहत मिलने लगेगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को सुबह में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दोपहर बाद आकाश साफ होगा व धूप के दर्शन होंगे। विभाग के अनुसार बुधवार से कोहरा छंटने की संभावना है। इसके बाद लोगों को अच्छी धूप मिलने लगेगी।
विभाग ने अगले सात दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सोमवार को मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले सात दिनों के तापमान के संबंध में विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान नौ से 11 के बीच बना रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 18 से 21 तक जाने की संभावना है। अगले दो दिनों तक तापमान 18 से 19 रहेगा। उसके बाद यह 21 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।