ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमड़वन में कालाजार उन्मूलन के लिए छिड़काव अभियान शुरू

मड़वन में कालाजार उन्मूलन के लिए छिड़काव अभियान शुरू

कालाजार प्रभावित 18 गांवों को कालाजार से मुक्त करने के लिए छिड़काव अभियान शुक्रवार से उत्सवी माहौल में शुरू हुआ। अभियान शुरू करने से पूर्व प्रभारी...

मड़वन में कालाजार उन्मूलन के लिए छिड़काव अभियान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 05 Mar 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाजार प्रभावित 18 गांवों को कालाजार से मुक्त करने के लिए छिड़काव अभियान शुक्रवार से उत्सवी माहौल में शुरू हुआ। अभियान शुरू करने से पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव मिश्रा ने कम्प्रेशर पम्प, बॉल्टी, गैलन, एसपी मापी मग आदि पर फूल-चंदन चढ़ा कर पूजा की। फिर फीता काट कर उद्धाटन किया।

बतादें कि दस दिन पूर्व प्रखंड के सभी छिड़काव कर्मियों व प्रवेक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया था। कर्मियों को सुरक्षा के लिए ग्लब्स, हेमलेट, फेश सिल्ड, जुता, पैन्ट, मास्क से लैश कर दिया गया था। उद्धाटन के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कर्मियों को बताया कि घरों व बथानों में छिड़काव अनिवार्य रूप से करना है। वहीं पर्वेक्षकों को कहा कि छिड़काव व ओवरलैपिंग पर कड़ी निगरानी रखनी है। मौके पर केयर डीपीओ कालाजार, बीएचएम प्रशांत कश्यप, बीसीएम टप्पु, शिविर प्रभारी शशि कुमार, भीबीडीएस संतोष कुमार, केयर बीसी, एसएफडब्लू, आशा व छिड़कावकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें