संतों के जत्थे के साथ महाकुंभ स्पेशल ट्रेन हुई रवाना
मुजफ्फरपुर से बुधवार को महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन शाम 5.15 बजे प्लेटफॉर्म चार से चली और कई स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9.55 बजे झुंसी पहुंचेगी। ट्रेन में संतों का जत्था भी था,...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। संतों समेत अन्य लोग बुधवार को विशेष ट्रेन से महाकुंभ के लिए रवाना हुए। मुजफ्फरपुर-झुंसी 05267 महाकुंभ विशेष ट्रेन प्लेटफॉर्म चार से शाम 5.15 बजे रवाना हुई। ट्रेन बापूधाम मोतिहारी, कप्तानगंज, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, वाराणसी होते हुए सुबह 9.55 बजे झुंसी पहुंचेगी। ट्रेन पर औराई, कटरा, मीनापुर, कांटी, साहेबगंज व अन्य इलाकों के संतों का जत्था भी सवार था। उनके स्टेशन पर पहुंचते ही जंक्शन परिसर ‘जय श्रीराम व हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजने लगा। ट्रेन की बोगियां भी भजनों से गुंजायमान होती रहीं।
ट्रेन की रवानगी से पहले रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर निधि कुमार ने स्कॉट पार्टी की ब्रिफिंग की। इस दौरान उन्हें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, संदिग्धों पर नजर आदि की जानकारी दी गई। डीएसपी कुमार महाकुंभ विशेष ट्रेनों की निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। आरपीएफ की टीम भी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में इस दौरान सजग दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।