Social Media Buzz Ahead of Candidate Announcements for 11 Assembly Seats in Muzaffarpur टिकट की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा घमासान!, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSocial Media Buzz Ahead of Candidate Announcements for 11 Assembly Seats in Muzaffarpur

टिकट की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा घमासान!

मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। कई प्रत्याशियों का टिकट कटने और क्षेत्र बदलने की चर्चा है। एनडीए और महागठबंधन के बीच टिकट बंटवारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 11 Oct 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
टिकट की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर मचा घमासान!

जिले की 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा से पहले अंतिम क्षण में सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर मचे घमासान से जिले के मतदाता भी संशय में हैं। कइयों के चहेते प्रत्याशियों का टिकट कटना तय बताया जा रहा है, तो कइयों की पसंद के उम्मीदवार की सीट ही बदली बतायी जा रही है। चर्चा का यह बाजार एनडीए और महागठबंधन को लेकर है, जिनके कब्जे में जिले की सभी 11 विधानसभा सीटें हैं।

गुरुवार से जिले में सीट और टिकट बंटवारे का फॉर्मूले जानने की इच्छा चरम पर पहुंची तो सोशल मीडिया ने इसे खूब भुनाया भी। सोशल मीडिया में जो खबरें वायरल हुई, वह चौंकाने वाली है। हालांकि, सच्चाई का पता दोनों गठबंधन के टिकट की घोषणा के बाद ही चलेगा, लेकिन घोषणा से पहले सोशल मीडिया के कयासों ने आम मतदाता से लेकर नेताओं के समर्थकों तक की धड़कने बढ़ा दी है।

गुरुवार सुबह से शुक्रवार की देर रात तक जो खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई, उनके अनुसार जिले की कांटी सीट एनडीए के जदयू के झोले में चली गई। उसपर भाजपा के प्रत्याशी ने पाला बदल कर टिकट पर कब्जा कर लिया। दूसरी खबर और चौंकाने वाली थी। इसमें कुढ़नी के एक कद्दावर नेता का क्षेत्र बदल कर नगर सीट से टिकट देने और दूसरे दल से एनडीए का हिस्सा बनने वाले एक पुराने कद्दावर नेता की पत्नी को कुढ़नी से टिकट मिलने की खबरें खूब चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।