ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसिग्नल वायर से निकला धुआं, जंक्शन पर अफरातफरी

सिग्नल वायर से निकला धुआं, जंक्शन पर अफरातफरी

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पास सोमवार को सिग्नल वायर से धुआं निकलने से अफरातफरी मच गयी। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अभाव में उसी हाल में...

सिग्नल वायर से निकला धुआं, जंक्शन पर अफरातफरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 30 Sep 2019 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पास सोमवार को सिग्नल वायर से धुआं निकलने से अफरातफरी मच गयी। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अभाव में उसी हाल में प्लेटफॉर्म तीन व चार से ट्रेनों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। कई ट्रेनों के गुजर जाने के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। इसके बाद आननफानन में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने सिग्नल वायर को दुरुस्त किया।दोपहर के समय प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पटरी के बगल से अचानक धुआं निकले गया। यह देख वहां मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। आग लगने की आशंका पर यात्री प्लेटफॉर्म की दूसरी तरफ इकट्ठा हो गए। काफी देर तक देखने के बावजूद जब यात्रियों को कारण समझ में नहीं आया तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इस क्रम में काफी समय बीत गया और कई ट्रेनें प्लेटफॉर्म तीन व चार से गुजर गयीं। इस बीच जब वहां से पवन एक्सप्रेस गुजरी तो धुआं अचानक काफी तेज हो गया। यह देख यात्री इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे सिग्नल विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और वायर को दुरुस्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें