चित्रगुप्त मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ आज से
छाता चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ शुरू होगा। यह 18 नवम्बर तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक...

मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
छाता चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ शुरू होगा। यह 18 नवम्बर तक दोपहर दो से शाम छह बजे तक चलेगा। चित्रगुप्त एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. अजय नारायण सिन्हा ने कहा कि इसमें चित्रकुट धाम के पंडित अमित कृष्ण शास्त्री कथा वाचन करेंगे।
एसोसिएशन के मंत्री सत्येंद्र कुमार पिंकू एवं संजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन में चित्रगुप्त एसोसिएशन एवं सेवा समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इसमें जिले के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। प्रवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पंडाल, तोरण द्वार, प्रसाद आदि की व्यवस्था पूरी हो गई है। बताया कि 15 नवंबर को भगवान श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार, संगठन मंत्री प्रो. अजय श्रीवास्तव, विजय कुमार, विशंभर प्रसाद, मनोज कुमार प्रिंस, मनीष रंजन एवं सेवा समन्वय समिति के आचार्य प्रमुख प्रकाश कुमार, सोनू मधूसुदन, आनंद भूषण मिश्रा, देवचन्द्र तिवारी आदि तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।
