ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबाजार समिति में शार्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन दुकान राख

बाजार समिति में शार्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन दुकान राख

बाजार समिति में शार्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन दुकान राख

बाजार समिति में शार्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन दुकान राख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो: ट्रांसफर्मर से निकली चिंगारी से लगी फल दुकान में आग दमकल की टीम की तत्परता से बची पास की दर्जनों दुकानें मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित फल दुकान में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक फल दुकान जलकर नष्ट हो गई। लाखों रुपए की क्षति दुकानदारों को हुई है। फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग फल दुकानों तक सीमित रही। अन्यथा इससे भी अधिक क्षति हो सकती थी। फायर ब्रिगेड के प्रधान अग्नि संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9:30 में फल दुकान से सटे एक बिजली के ट्रांसफर्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी व आग की लपटें फल दुकान को अपनी चपेट में ले ली। आग लगने से धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अहियापुर थाना व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की सूचना पर अहियापुर थाने पर तैनात दमकल को बाजार समिति भेजा गया। साथ ही चंदवारा स्थित फायर स्टेशन से प्रधान अग्नि संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में भी दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। हालांकि जब तक आग बुझाई गई तब तक आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल चुकी थीं। फायर अफसर संतोष कुमार पांडे ने बताया कि बाजार समिति में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया है। दुकानदारों ने क्षति को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं दिया है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि नुकसान लाखों में हो हुआ है। इसके आकलन करने के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें