गल्ले से पैसे चुराने वाले को पकड़ा तो उल्टे दुकानदार को धमकाया
मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक में एक दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पैसे चुराने वाले आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पैसे लौटाने की जगह दुकानदार को धमकी दी। दुकानदार अपनी पत्नी के साथ थाने जाकर शिकायत...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक इलाके में एक दुकान के गल्ले से पैसे चुराने वाले को दुकानदार ने पकड़ लिया। जब उसे पैसे वापस करने को कहा तो उल्टा चोर दुकानदार को ही धमकी देने लगा। दरअसल, दुकान के गल्ले से पैसा निकालता आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। फुटेज के आधार पर दुकानदार ने आरोपित को पकड़ लिया। पैसे लौटाने के लिए कहने पर परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा। पीड़ित दुकानदार अपनी पत्नी के साथ रविवार को थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की है। उसके पुलिस को बताया कि डर से वह बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
वह एक मंदिर से भी जुड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




