पुरुषोत्तमपुर शिव मंदिर परिसर से नववर्ष के मौके पर शुक्रवार को भगवान शिव की बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ बारात ने गांव की परिक्रमा की। इससे पहले हुए यज्ञ का समापन आचार्य बैजू झा, सुबोध झा व दिनेश झा ने कराया। वहीं, रात्र में भगवान शिव के विवाह कार्यक्रम पर धार्मिक संगीत व झांकी प्रस्तुत की गयी। मौके पर अजित कुमार सोनू, गुड्डू सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, शशि भूषण शर्मा, उमेश मिश्रा, बालेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, शशिरंजन सिंह, शिवकुमार सिंह थे।
वहीं, सोनवर्षा के महमदपुर आलम में भगवती स्थान पर साल के पहले दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इसमें भजन गायक पप्पू ठाकुर, गणेश ठाकुर व धर्म नाथ ठाकुर ने भक्ति संगीत की धुनपर सुंदरकांड का पाठ किया। मौके पर लक्ष्मण, संकेत कुमार, कान्हाई कुमार, विमलेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, निरज, राजा कुमार व दिलीप ठाकुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने किया।