ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआज से बजेगी शहनाई, विवाह लग्न शुरू

आज से बजेगी शहनाई, विवाह लग्न शुरू

आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ सारे मांगलिक कार्य शुरू हो गये, मगर शहनाई की धुन लोगों को मंगलवार से सुनाई देगी। 12 दिसम्बर तक लगातार शादी का मुहूर्त है। इस दौरान शादी के लिए इच्छुक युवक-युवतियां...

आज से बजेगी शहनाई, विवाह लग्न शुरू
हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर Tue, 19 Nov 2019 02:37 PM
ऐप पर पढ़ें

आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ सारे मांगलिक कार्य शुरू हो गये, मगर शहनाई की धुन लोगों को मंगलवार से सुनाई देगी। 12 दिसम्बर तक लगातार शादी का मुहूर्त है। इस दौरान शादी के लिए इच्छुक युवक-युवतियां विवाह के बंधन में बंध सकेंगे। 15 दिसम्बर से एक माह का खरमास शुरू हो जाएगा। इसी के  साथ शहनाई भी बंद हो जाएगी। पुन: 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद नए साल में शादी-विवाह हो सकेगा। इस संबंध में पं. प्रभात मिश्र व पं. सुनील झा बताते है कि चार माह के बाद भगवान विष्णु निद्रा से देवोत्थान एकादशी को जगे है। मांगलिक कार्य तो शुरू हो गये मगर शुक्रोदय नहीं होने के कारण विवाह का मुहूर्त नहीं था। अब शुक्रोदय होने से शादी होगी। नवम्बर में 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 व दिसम्बर में   01, 02, 05, 07, 11, 12 को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें