ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को कल भेजी जाएगी शाही लीची

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को कल भेजी जाएगी शाही लीची

इस साल अच्छी गुणवत्ता वाली लीची ढूंढ़ने में जिला प्रशासन के पसीने छूट गए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए अधिकारियों को अच्छी गुणवत्ता वाली लीची नहीं मिली है।...

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को कल भेजी जाएगी शाही लीची
Center,MuzaffarpurTue, 30 May 2017 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

इस साल अच्छी गुणवत्ता वाली लीची ढूंढ़ने में जिला प्रशासन के पसीने छूट गए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए अधिकारियों को अच्छी गुणवत्ता वाली लीची नहीं मिली है। प्रत्येक साल 15 से 25 मई के बीच लीची दिल्ली भेज दी जाती थी। लेकिन, इस बार एक जून को लीची भेजी जा रही है। इसमें एक सप्ताह बाद लीची का तैयार होना भी कारण बताया जा रहा है। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लीची भेजने के लिए डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने दो-दो बार बागान में लीची की जांच की। लेकिन, लीची का आकार छोटा पाया गया। पहली बार की जांच रिपोर्ट से खुद डीएम भी संतुष्ट नहीं दिखे थे। तब उन्होंने अधिकारियों को दोबारा जांच करने का निर्देश दिया था। तीन-चार बारिश होने के बाद अब लीची का आकार बढ़ा है। लेकिन, अब बोरर (कीड़े) की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। इस साल भी एक हजार पैकेट शाही लीची भेजी जाएगी। बता दें कि एक पैकेट में दो किलो लीची पैक की जाती है। कुल मिलाकर दो टन लीची राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजी जा रही है। इस बार भी जिला प्रशासन ने लीची भेजने की जिम्मेवारी आरके केडिया को दी है। बयान : एक जून को लीची दिल्ली भेजी जाएगी। तीन को लीची वहां पहुंच जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को यह भेंट की जाएगी। -धर्मेंद्र सिंह, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें