ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर15 जनवरी से शहीद व लिच्छवी एक्सप्रेस का होगा परिचालन

15 जनवरी से शहीद व लिच्छवी एक्सप्रेस का होगा परिचालन

डीएम कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को किया था रद्द, यात्रियों के

15 जनवरी से शहीद व लिच्छवी एक्सप्रेस का होगा परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 07 Jan 2021 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने कोहरे को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया था। रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। शहीद एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

रेलवे 31 जनवरी तक मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया था। इसमें 15 जनवरी से गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से चलेगी। वहीं 16 जनवरी से गाड़ी संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। 15 जनवरी से गाड़ी संख्या 04006 आनंद विहार- सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल रोजाना आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी। 15 जनवरी से गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी स्पेशल प्रतिदिन सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें