Severe Injury in Sahibganj 16-Year-Old Loses Wrist in Hay Cutting Machine Accident चारा काटने की मशीन में किशोर की कलाई कटी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSevere Injury in Sahibganj 16-Year-Old Loses Wrist in Hay Cutting Machine Accident

चारा काटने की मशीन में किशोर की कलाई कटी

साहेबगंज के खेमकरना गांव में सोमवार को 16 वर्षीय मंटू कुमार का दाहिना हाथ चारा काटने की मशीन में फंस गया, जिससे उसकी कलाई कट गई। परिजनों ने उसे सीएचसी और फिर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। मंटू इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on
चारा काटने की मशीन में किशोर की कलाई कटी

साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के खेमकरना गांव में सोमवार को चारा काटने की मशीन में पुआल काटने के दौरान हरेंद्र भगत के पुत्र मंटू कुमार (16) के दाहिने हाथ की कलाई कट कर अलग हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया। वहां से भी चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन झपहां स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। हरेंद्र भगत अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। इधर, कलाई कटी देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

हरेंद्र भगत ने मोबाइल पर बताया कि गांव के ही मोहन भगत चारा मशीन लेकर दरवाजे पर पहुंच गया। इस दौरान मंटू चारा काटने के लिये खुद मशीन में पुआल लगाने लगा, तभी उसका दाहिना हाथ मशीन में फंस गया। शोर मचाने पर जब तक लोग मशीन बंद करते, तब तक उसकी कलाई कट कर अलग हो गई। मंटू दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा है। इस बार फरवरी में मैट्रिक की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।