क्लोन 15 घंटे देर से आई, 10 ट्रेनें लेट
मुजफ्फरपुर में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों में भारी देरी हुई है। कई प्रमुख ट्रेनें 1 से 15 घंटे की देरी से पहुंचीं। यात्रियों को ठंड और कनकनी का सामना करना पड़ा, और जंक्शन पर ठंड से बचाव के साधनों की...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड व कोहरे से रेलवे की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। कोहरा ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इस कारण उत्तर भारत से बिहार या मुजफ्फरपुर आने वाली ट्रेनें 15-15 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 10 प्रमुख ट्रेनें एक से लेकर 15 घंटे तक लेट रहीं।
नई दिल्ली-दरभंगा 02570 क्लोन एक्सप्रेस 15 घंटे और नई दिल्ली-बरौनी 02564 क्लोन एक्सप्रेस 6.26 घंटे की देरी से आई। वहीं, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस जंक्शन पर 8.23 घंटे देरी से पहुंची। 12554 वैशाली सुपरफास्ट भी ढाई घंटे लेट रही। इसके अलावा 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 3.51 घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 1.41 घंटे, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस दो घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 2.40 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे और रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 3.31 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची।
उधर, ट्रेनों के लेट होने से उसमें सवार यात्रियों को ठंड व कनकनी के कारण परेशानी हुई। जंक्शन पर भी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री घंटों ठिठुरने को मजबूर हुए। यहां ठंड से बचाव के साधन भी नहीं थे। प्लेटफॉर्म पर कमरा नुमा तीन वेटिंग हॉल है। वहीं, यूटीएस काउंटर के पास एक वेटिंग हॉल है, जो तीन तरफ से खुला है। इससे तेज पछिया हवा के कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।