ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसेविका बहाली के शिकायतों की सुनवाई

सेविका बहाली के शिकायतों की सुनवाई

जिले में खुलने वाले 1290 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका-सहायिका बहाली को लेकर जिला प्रोग्राम कार्यालय में शिकायतें (आपत्तियां) आने के बाद उस पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को जिला...

सेविका बहाली के शिकायतों की सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 14 Oct 2019 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में खुलने वाले 1290 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका-सहायिका बहाली को लेकर जिला प्रोग्राम कार्यालय में शिकायतें (आपत्तियां) आने के बाद उस पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को जिला कार्यालय में डीपीओ व सीडीपीओ ने बंदरा, कुढ़नी, मुशहरी ग्रामीण व मुरौल प्रखंडों से आई शिकायतों की सुनवाई की गयी। इसको लेकर कार्यालय खुलने से पहले से लेकर शाम तक कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। डीपीओ ललिता कुमारी ने बताया कि सेविका-सहायिका बहाली को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। बहाली को लेकर हर प्रखंड से शिकायत आने के बाद इसकी सुनवाई की गयी है। शिकायत दूर होने के बाद उक्त केन्द्रों पर बहाली होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें