गोरौल में दो बाइकों की टक्कर, चार जख्मी
गोरौल में हाजीपुर एनएच पर हरशेर गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया गया और बाद में सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर...

गोरौल। हाजीपुर एनएच पर हरशेर गांव के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। यहां से सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। बताया कि गोरौल थाने के गोरौल गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष राम, बहादुरपुर गांव निवासी वकील कुमार अपनी बाइक से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव निवासी 17 वर्षीय सत्यम कुमार एवं 18 वर्षीय चीकू कुमार बाइक से आ रहे थे।
इस दौरान हरशेर गांव के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई। इसमें चारों जख्मी हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




